-
एटीसी स्क्वॉड की छापामार कार्रवाई
अकोला/दि.7 – अकोला के युसूफ अली खदान परिसर के एक घर में चल रहे अवैध हथियार फैक्ट्री पर एटीसी ने छापामार कार्रवाई कर अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक आरोपी सहित हाथियारों का जखीरा जब्त किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम कमलसिंह उमरसिंह बावरी (50) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युसूफ अली खदान परिसर निवासी कमलसिंह अपने घर में हथियार तैयार कर बेचने का कार्य करता था. बुधवार को एटीसी स्क्वॉड द्बारा पेट्रोलिंग करते समय मिली गुप्त सूचना के अनुसार एटीसी द्बारा जाल बिछाते हुए कमलसिंह के घर पर छापामारी की कार्रवाई की गई.
कमलसिंह के घर का चप्पा-चप्पा छानकर तलाशी ली गई. जिसमें एटीसी को तलाशी के दौरान घर से 3 तलवार, 6 गुप्ती, 1 कटियार, रामपुरी चाकू बरामद किया गया. जिसकी किमत 7 हजार रुपए बताई गई. जानकारी के मुताबिक आरोपी कमलसिंह ने अनेकों प्रकार के हथियार अपने घर में बनाकर उसकी बिक्री की. एटीसी द्बारा कमलसिंह के घर से हथियारों का जखीरा जब्त किये जाने की कार्रवाई के साथ कमलसिंह को भी गिरफ्तार किया. कमलसिंह पर धारा 4, 25 व 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया और उससे कडाई से पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में एटीसी विभाग प्रमुख विलास पाटील एवं उनकी टीम द्बारा की गई थी.