अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

भारतीय जैन संगठन करेगा 100 जिले जलयुक्त

अकोला/दि.11- भारतीय जैन संगठन देश के 100 जिले जलयुक्त करेगा, ऐसी जानकारी संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर साखला ने दी. उन्होंने बताया कि संगठन ने भारत सरकार के नीति आयोग से अनुबंध किया है. इन जिलो में अकोला का भी समावेश है.
यहां शास्त्री नगर स्थित जैन स्थानक में आयोजित बैठक में साखला संबोधन कर रहे थे. उन्होंने भारतीय जैन संगठन के विविध प्रकल्पों की जानकारी दी. मंच पर नवनियुुक्त दीपक चोपडा, विभागीय अध्यक्ष संजय आंचलिया, प्रा. सुभाष गादिया, दिलीप जैन, चंद्रशेखर चोरडिया उपस्थित थे. किशोर बोथरा, प्रा. दिलीप डोणगांवकर, प्रा. सुहास उदापुरकर के हस्ते साखला और सचिव चोपडा का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया.

 

 

Back to top button