अकोला

इनरव्हील क्वींस का दीपावली पर ‘बारूद नहीं बीज चाहिए’ उपक्रम

अकोला २१ – हर दम  नयी चाह एवं उमंग रखनेवाले एवं अपनी ऊर्जा को सकारात्मक सेवाकार्य में लगानेवाले इनरव्हील क्वींस की ओरसे दीपावली पर्व पर बारूद नहीं बीज चाहिए यह अनोखा उपक्रम साकार किया गया.प्रदुषणमुक्त समाज का निर्माण हो,समाज को इन पर्वो में सकारात्मक सोच मिले,प्रदुषण रहित त्यौहार मनाया जाय इस उद्देश्य से इनरव्हील क्वींस की महिलाओ ने अपने आंगन की फुलवारियो में दीपावली में घर में बनाये जानेवाले व्यंजनों,मिठाईया समान पकवान सीडबोन में ढालकर उसे इन फुलवारियो में बोकर दीवाली मनायी.
इनरव्हील क्वींस के इस दीपावली पर बारूद नहीं बीज चाहिए उपक्रम  को महिलावर्ग ने काफी प्रतिसाद देकर कलात्मक ढंग से अपने घर के वेस्टेज साहित्य एवं सामग्री से असली दिखनेवाली मिठाईया एवं फटाको के समान मिठाईया बनाकर उसमे विभिन्न प्रकार के सीडबोन डालकर उन्हें अपने आंगन की फुलवारियो,कुण्डियों में प्लांटेशन कर प्रदूषणमुक्त अनूठा उपक्रम साकार किया.इस इको फ्रेंडली उपक्रम में क्लब को ग्राम आर्ट इन्टरप्राइज के बीजपत्र प्रकल्प का सहयोग मिला.इस उपक्रम में इनरव्हील क्वींस की अध्यक्षा जागृति लोढ़िया,तेजल मेहता,अनुराधा अग्रवाल,स्नेहा चावला,प्रेरणा थवरानी,हिताली जगवानी,राखी मल्ली,पिंकी हीरानन्दानी,फ़ातेमा हीरानी,डॉ.पियूषा .दीपाली जसमतिया आदी ने सहभाग लिया.

Back to top button