
अकोला/दि.4 – आईकन अस्पताल में 18 मई को हुई गणेश गुरबानी की मृत्यु के पश्चात उसके परिजनों ने अस्पताल पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवायी थी. इस मामले में जांच के लिए जिलाधिकारी कार्यालय द्बारा जांच समिति का गठन किया गया है तथा समिति को जांच के आदेश दिए गए है.
आदेशानुसार जिला शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी व वरिष्ठ डॉक्टरों की समिति बनायी गई है. गुरबानी परिवार के अनुसार उन्हें इस कमेटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद है. परिवार की ओर से कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन ने 18 मई का सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए नहीं दिया साथ ही रामदासपेठ पुलिस स्टेशन द्बारा हुई जांच में आईकन अस्पताल का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल पाया.
जांच समिति में शामिल डॉक्टर व अधिकारी
गणेश गुरबानी की मौत के मामले में जांच के लिए जिलाधिकारी कार्यालय द्बारा जांच कमेटी का गठन किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश पर जांच समिति में जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि डॉ. मुकंंद अष्टपुत्रे डॉ. महाशब्दे, डॉ. प्रवीण सपकाल व उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार को समिति का सदस्य बनाया गया.