अकोला

इंस्पेंक्टर सायरे निलंबित

अकोला/दि.22– खदान थाने के निरीक्षक धनंजय सायरे को निलंबित किया गया है. उनके विरुद्ध नागपुर के नंदनवन थाने में एक युवती की शिकायत के बाद विनयभंग का केस दर्ज किया गया था. खाकी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक सायरे को निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ की है. सूत्रों ने बताया कि, इस प्रकरण में आरोपी बढने के साथ और धाराएं भी लगाई जा सकती है.

Back to top button