मृत वृध्दा की जगह महिला खडी कर खेत हडपा
दुय्यम निबंधक, मुद्रांक विक्रेता व एक ही परिवार के 4 नामजद
अकोला/ दि. 15- पहले ही मर चुकी वृध्द महिला की जगह पर एक दूसरी महिला को खडी कर नकली दस्तावेजों के आधार पर मृत वृध्द महिला की खेती हडप ली. यह घटना तेल्हारा तहसील में घटी. इस काम में सहयोग करने पर तेल्हारा के दुय्यम निबंधक जी.जी. पावडे के साथ मुद्रांक विेक्रेता और एक ही परिवार के 4 लोगों केे खिलाफ हिवरखेड पुलिस ने तेल्हारा न्यायालय के आदेश पर धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
संग्रामपुर तहसील के वरवट निवासी सुरेश मधुकर खालपे (30) की शिकायत के अनुसार उनकी दादी शांताबाई जयराम खालपे को उनके पिता से मौजे वारी भैरवगड परिसर में गुट नंबर 58 व क्षेत्र 4 हे. 99 आर में से 4 हे. 30 आर खेती मिली थी. यह खेती सुरेश खालपे के कब्जे में है. उनकी दादी का अक्टूबर 2019 में निधन हो गया. मगर उनकी दादी खरीदी के समय जिंदा रहते समय भी उनकी दादी की जगह पर आरोपी महिला सुनंदा केशव म्हसाये को खडी कर संदीप म्हसाये के नाम पर 1 हे.21 आर व आरोपी प्रभुदास म्हसाये के नाम पर 1 हे. इस तरह नकली रजिस्ट्री करा ली.
आरोपी केशव म्हसाये उनके खेत में वारीस लगने पर खेती की खत में केशव म्हसाये गवाह उसने खेती हडप ली. मुद्रांक विक्रेता ब्रम्हदेव नारायण वानखडे (अडगांव) को शांताबाई खालपे की मृत्यु हो चुकी है. यह मालूम होने के बाद भी उन्होंने मुद्रांक दिया और आरोपी दुय्यम निबंधक जीजी पावडे को भी शांताबाई की मृत्यु की बात मालूम होने के बाद भी उनकी जगह पर सुनंदा को खडा किया. फिर भी उन्होंने आरोपियों से मिली भगत कर खेती आरोपी संदीप म्हसाए के नाम पर रजिस्ट्री कर खेत नाम किया गया. सुरेश खालपे की खेती हडप ली. इस बारे में शिकायतकर्ता ने पुलिस समेत राजस्व मंत्री से शिकायत की थी. परंतु उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. तब उन्होंने अदालत में शिकायत दायर की. न्यायालय में आदेश दिए जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.