अकोलामुख्य समाचार

माल ढूलाई से रापनि हुई मालामाल

सालभर में सव्वा करोड़ रुपयों की कमाई

अकोला/दि.३० कोरोना महामारी के चलते सालभर से रापनि की यात्री सेवा प्रभावित हुई है. जिससे रापनि को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ रहा है. लेकिन इस नुकसान से संभालने का काम रापनि की माल ढूलाई परिवहन सेवा कर रही है. बीते सालभर में माल ढूलाई से रापनि को 1 करोड 37 लाख 1 हजार 731 रुपयों का राजस्व मिला है. संपूर्ण बाजार सेवा प्रभावित होने से माल ढूलाई से रापनि मालामाल हुई है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यात्री यातायात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. जिसका खामियाजा ऑटो रिक्शा, निजी बससेवा सहित रापनि को भी भुगतना पड़ रहा है. लेकिन रापनि ने इस नुकसान से संभलने के लिए और कर्मचारियों का वेतन सहित दैनिक खर्चा निकालने के लिए बीते पांच जून से माल ढूलाई करने का निर्णय लिया. कुछ यात्री बसों को मालढूलाई का वाहन बनाकर रास्ते पर उतारे गए. जिसके बाद रापनि की माल ढूलाई को बेहतर प्रतिसाद मिलने लगा है. पूरे सालभर में अकोला विभाग को 1 करोड 37 लाख 1 हजार 731 रुपयों की आय प्राप्त हुई है. अब तक 1672 माल ढूलाई की फेरियां चलायी गई है. तकरीबन 3 लाख 56 हजार 652 किलोमीटर बस रास्ते पर दौड़ी है.

Back to top button