अकोला

जानलेवा गड्डों को बुझाने की मांग को लेकर पत्रकारों का आंदोलन

मांग पूरी न किए जाने पर दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी

मूर्तिजापुर/ दि.6- जिले की मूर्तिजापुर तहसील स्थित मूर्तिजापुर-कारंजा राष्ट्रीय महामार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्डे पडने की वजह से यातायात में परेशानी का सामना करना पड रहा हैं. इन गड्डों को बुझाने के लिए पी.एल. सिरसाठ प्रणित ग्रामीण पत्रकार संघ मूर्तिजापुर की ओर से 2 जून को गड्डों बुझाने की मांग की गई थी, अन्यथा 3 जून से महामार्ग पर स्थित गड्डों में बैठकर आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई थी. किंतु ग्रामीण पत्रकार संघ व्दारा दिए गए निवेदन की दखल नहीं ली गई.
जनहित में लोकशाही के रास्ते पर चलकर 3 जून को कडी धूप में ग्रामीण पत्रकार संघ व्दारा आंदोलन किया गया. संबंधित प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से मूर्तिजापुर-कारंजा राष्ट्रीय महामार्ग पर हाथगांव के समीप पुल के रास्ते पर गड्डों में बैठकर आंदोलन किया गया और गड्डों का पूजन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव कर तीव्र आंदोलन का इशारा भी निवेदन व्दारा दिया गया.
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विलास नसले, प्रदेश उपाध्यक्ष पी.एन. बोले, जयप्रकाश रावत, संतोष माने, एड. निलेश सुखसोहले, उबैद चाउस, पंकज सातपुते, उमेश साखरे, अतुल नवघरे, धनंजय सपकाल, बबलू यादव, गोपाल ठक, सुमीत सोनोने, गजानन गवई, संदीप कथलकर, उद्धव कोकणे, दिनेश श्रीवास, सोहेल चाउस तथा हातगांव के ग्रामवासी विजय राउत, श्रीराम सोलंके, श्रीकृष्ण घाटे, शिवा राउत, श्रीराम सोलंके, विवेक राउत, मंगेश डांगे उपस्थित थे. आंदोलन के दौरान ग्रामीण पुलिस के थानेदार गोविंद पांण्डव ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे.

Related Articles

Back to top button