अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

दौडते ऑटो रिक्शा से लगाई छलांग

10 वीं का पर्चा देकर लौट रही थी दोनों बहनें

* चालक की बुरी नजर, निर्जन स्थल ले गया था रिक्शा
अकोला/ दि. 3– बंबईयां फिल्म समान दृश्य यहां साकार हुआ जब अपनी आबरू बचाने कक्षा 10 वीं की छात्रा दो बहनें चलते ऑटो रिक्शा से कूद पडी. कारंजा शहर में यह घटना होने की खबर है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर रिक्शा चालक और उसके साथी की तलाश शुरू की है. आरोपी पंकज महादेव राठोड और उसका साथी दोनों ही जनूना ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना से साफ हो गया कि प्रदेश में युवतियां और महिलाएं लगातार बुरी नजर का सामना कर रही है. रविवार को ही खबर आयी थी कि केन्द्रीय मंत्री की पुत्री के साथ नाशिक के मेले में छेडछाड हुई.
घटना के अनुसार यवतमाल जिले की मूल निवासी 20 वर्षीया युवती अपनी छोटी बहन का कक्षा 10 वीं का पर्चा रहने से रामनगर पिंपरी फॉरेस्ट आयी थी. केन्द्र के बाहर ऑटो रिक्शा एम.एच. 16 बी -9589 से रामनगर मोड पर जाने के लिए सवार हुई. ऑटो रिक्शा में दोनों बहने के अलावा एक अन्य शख्स बैठा था. रामनगर मोड आने पर छात्राओं के वाहन से उतरने से पहले ही रिक्शा आगे बढा दी. इतना ही नहीं रिक्शे में बैठे व्यक्ति ने लडकियों पर अत्याचार का प्रयत्न किया. जिससे वे चिल्लाने लगी. फिर भी रिक्शा चालक ने ऑटो रिक्शा तेज चला दी. तब घबराई बहनों ने चलते वाहन से छलांग लगा दी. किसी तरह मुख्य मार्ग पर आकर अपनी जान बचाई.
पुलिस ने घटना को शिकायत मिलने के बाद भी दबाए रखा. राज्य में बढ रही महिला अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए इस प्रकार की कोेशिश वाशिम पुलिस द्बारा किए जाने का दावा हो रहा है. आखिर वरिष्ठ स्तर पर प्रकरण की दखल लिए जाने के बाद मामला उजागर हुआ.

Back to top button