अकोला

कबड्डी प्रशिक्षक को आजीवन कारावास की सजा

नाबलिक युवती का किया था शोषण

अकोला/दि.19 – एक नाबालिक युवती को कबड्डी टिम में से निकालने की धमकी देकर उस खिलाडी युवती का लैंगिक शोषण करने वाले कबड्डी प्रशिक्षक को न्यालाय व्दारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. प्रशिक्षक ने युक्त युवती के साथ लैंगिक शोषण किया था और वह युवती गर्भवती हुई. उस प्रशिक्षक ने दूसरी युवती खिलाडी का भी शोषण किया था जिसमें गुरुवार को न्यायालय व्दारा आजीवन सजा सुनाई गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुद्धोदन सहदेव अंभोरे (42 शिवणी) यहां महिला कबड्डी टिम के प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं. उसने टिम की ही एक 17 साल की महिला खिलाडी को राज्यस्तर पर खिलाने का लालच देकर उसके साथ जबर्दस्ती लैंगिक शोषण किया और धमकी भी दी. जिसमें उसके खिलाफ 30 जुलाई 2018 को महिला की शिकायत पर प्रशिक्षक शुद्धोदन अंभोरे के खिलाफ 376 (2)(एन)पोक्सो कलम 3,3,5 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. जिसमें डीएनए रिपोर्ट के आधार पर उसे न्यायालय व्दारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. सरकार की ओर से सहायक सरकारी वकील मंगला पांडे व किरण खोत ने पैरवी की. अनुराधा महल्ले तथा प्रविण पाटिल ने पैरवी अधिकारी के तौर पर काम देखा. आरोपी को आजीवन कारावास की सजा के साथ 3 लाख 10 हजार रुपए का दंड भी ठोका गया.

Related Articles

Back to top button