अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

कपलिंक टूटा, कोयला भरी मालगाडी छूटी पीछे

अकोला के तापडिया नगर रेलगेट की घटना

* काफी देर तक अवृद्ध रहा यातायात
* बडनेरा से भुसावल जा रही थी 120 डिब्बों की ट्रेन
अकोला/दि.22- बडनेरा से भुसावल की तरफ जा रही 120 डिब्बे की कोयला लदी मालगाडी अकोला शहर के न्यू तापडिया नगर रेलवे गेट के पास कपलिंक टूट जाने से काफी देर तक नागपुर-मुंबई रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया था. हुआ यह कि इंजन और काफी डिब्बे आगे निकल गए और लगभग 35 डिब्बे पीछे छूट गए. जिसके कारण खलबली मची थी.
जानकारी के अनुसार मालगाडी में पत्थर, कोयला लदा था. उसे भुसावल की तरफ ले जाया जा रहा था. जब मालगाडी तापडिया नगर रेलगेट के पास पहुंची तो कपलिंक टूट गई. जिससे 35 डिब्बे पीछे रह गए. बाकी इंजिन के साथ आगे निकल गए. यह गंभीर वाक्या देख रेल प्रशासन के वरिष्ठ अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे. फिर आगे निकली गाडी को पीछे लेकर डिब्बे जोडे गए. उपरांत ट्रेन को अकोला रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना किया गया. इस दौरान मुंबई-नागपुर रेल मार्ग का यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. उधर रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनचालकों को काफी देर तक ट्रॉफिक में खडे रहना पडा.

 

Back to top button