जानकर ने बढाया महायुति का ‘टेंशन’
अपने दम पर विधानसभा चुनाव लडने की बात कही
अकोला/दि.29- आगामी विधानसभा चुनाव अब जल्द ही होने वाले है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दल जमकर अपनी अपनी तैयारियों में जुट गये है. जिसके तहत सभी राजनीतिक गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दलों के बीच चर्चा भी शुरु हो गई है. इसी दौरान अब महायुति में शामिल रहने वाली राष्ट्रीय समाज पार्टी ने महायुति का टेंशन बढा दिया है. क्योंकि राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर ने आज अकोला में पार्टी के 21 वें वर्धापन दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लडने की तैयारी शुरु कर देने की बात कही है.
रासप अध्यक्ष जानकर ने कहा कि, प्रत्येक राजनीतिक दल अपना जनाधार बढाना चाहता है. जिसके लिए पार्टी की राज्य कार्यकारिणी द्वारा सभी 288 सीटों पर लडने अथवा नहीं लडने को लेकर विचार मंथन किया जा रहा है और 109 स्थानों पर हमने अपने पोलिंग बूथ भी तैयार कर लिये है. वहीं अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति के किसी भी नेता से कोई भी चर्चा नहीं हुई है. जानकर ने यह भी कहा कि, किसी भी राजनीतिक गठबंधन में गठबंधन को लेकर अंतिम 5-10 मिनट में फैसला होता है और तब तक हर राजनीतिक दल अपना जनाधार बढाने का प्रयास करता है.