अकोला

कृषि सेवा केंद्र अब किसान गुटों को!

दो महीनों में होगी प्रक्रिया की शुरुआत

अकोला बीज विके्रताओं की ओर से किसानों को ठगा जा रहा था. किसानों की ठगी को रोकने के लिए जिला कृषि विभाग अब सीधे किसानों के गुट को कृषि सेवा केंद्र का लायसंस देगी. किसानों द्वारा की गई शिकायत पर कृषि विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि, किसानों ने बीज विक्रेताओं से बुआई के लिए बीज लिए थे. किंतु बीज बोगस निकले जिसमें किसानों को दोबारा बुआई करनी पडी जिससे उक्त किसानों को आर्थिक संकट छा गया था. किसानों की शिकायत पर बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की गई. इस संदर्भ में बीज विक्रेताओं ने कृषि सेवा केंद्र के संचालकों को कृषि विभाग की ओर से नोटिस भी जारी की गई. जिसमें अकोला के ३०० से ज्यादा कृषि केंद्र संचालकों का समावेश है. समानांतर व्यवस्था के तहत कृषि विभाग द्वारा अब कृषि सेवा केंद्र के लायसंस किसान गुटो को दिए जाएगें. जिसकी प्रक्रिया दो महीनों में प्रारंभ होगी जिसकी तैयारी में कृषि विभाग जुट गया है.

Related Articles

Back to top button