अकोला

पुराने मकान का स्लैब गिरने से मजदूर की मौत

नई इमारत खड़ी करने का काम चल रहा था

अकोला/प्रतिनिधि दि.२३ -रणपिसे नगर परिसर निवासी शरद हिंगे के पुराने मकान को गिराकर वहां नया मकान बनाने के लिए काम चल रहा था. पुराने मकान को तोडने के दौरान मजदूर के ऊपर मकान का स्लैब गिर गया. शुक्रवार की दोपहर अचानक हुई घटना में भारी भरकम स्लैब के नीचे दबने से ुगुडधी निवासी २५ वर्षीय शुभम कार्तिक नामक मजदूर की इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना ने परिसरवासियों को भी चिंता में डाल दिया है. तोडे जा रहे मकान का स्लैब गिरने के कारण भारी भरकम स्लैब के नीचे दबे मजदूर बाहर निकालना बेहद जरूरी था. लेकिन इतना बजन स्लैब का मलबा उठाना किसी के बस में न होने के कारण अंतत: दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को लगाए जानेवाले हाइड्रोलिक जैक को स्लैब के मलबे के नीचे घुसेडकर स्लैब को ऊपर उठाया तथा उसके नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला. लहलुहान अवस्था में निकले मजदूर को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया.

ऐसा हुआ हादसा- शरद हिंगे परिवार की ओर से उनके पुराने मकान की जगह नई इमारत खडी करने का काम चल रहा था. जिसके लिए एक ओर से पुराने मकान को ढहाया जा रहा था. इस जगह पर तीन मजदूर काम कर रहे थे. जबकि बगल की दीवार को तुडाई के दौरान दरारे पड़ गई.जिससे कमजोर हो चुकी दीवार की उपरी मंजिल पर बना स्लैब अचानक गिर पडा. मकान गिरा रहे दो मजदूर समय रहते उस स्थान से भागने के कारण वे बच गये. लेकिन एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया. तेज आवाज के साथ मजदूर के दबने से आसपास भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही महापालिका के दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर भारी भरकम स्लैब तथा मलबे के नीचे दबे शुभम कीर्तक को काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला. उस समय उनकी सांसे चल रही थी. लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर मिलते ही निवासी उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे, एसडीओ डॉ. निलेश अपार समेत महापाकिा सके अधिकारी कर्मचारियों ने घटनास्थल पर दौड लगाते हुए राहत कार्य मेें सहयेाग किया.

Related Articles

Back to top button