अकोला

हातगांव के लक्ष्मीलीला मिल को लगी आग

9 लाख का नुकसान

मूर्तिजापुर/ दि.7 – तहसील के हातगांव स्थित लक्ष्मीलीला जिनिंग प्रेसिंग तथा ऑईल मिल को अचानक आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. यह घटना 5 दिसंबर को सामने आयी. इस आगजनी में लगभग 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं.
लक्ष्मीलीला जिनिंग प्रेसिंग तथा ऑईल मिल के मालिक लखन अरोरा की शिकायत के अनुसार शाम के समय 13 नंबर के रेचे में आग की लपटे दिखाई दी और आग धीरे-धीरे फैलते हुए पूरे जिनिंग में फैली. इस समय वहां पर मौजूद रिंकु अरोरा ने तत्काल आग लगने की जानकारी कमलाकर गावंडे व पार्षद सचिन देशमुख के माध्यम से मुर्तिजापुर नगर परिषद को दी. मुर्तिजापुर नगर परिषद की ओर से तत्काल फायर ब्रिगेड को घटनास्थल भेजा गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया. जिससे बडी अनहोनी टल गई. इस आग में बेल्ट, 35 क्विंटल रुई व मशीनरी सहित 9 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.

Back to top button