अकोला

जनता सेंट्रल होलसेल कन्झुमर सहकारी संस्था के अध्यक्ष बने लक्ष्मणराव कडू

अकोला/ दि.30- जनता सेंट्रल होलसेल एन्ड रिटेल को- आप. कन्झुमर स्टोअर्स लि. अकोला रजि. नं. 1029 के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मणरा महादेवराव कडू का निर्विरोध चयन हुआ है. सहकार नेता डॉ. अनंतराव भुईमार के मार्गदर्शन में उनका चयन किया गया है. डॉ. अनंतराव भुईमार , उल्हासराव लहाने ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मणराव कडू का स्वागत किया है. कार्यक्रम का संचालन रमेश ठाकरे ने किया. इस अवसर पर डॉ. अनंतराव भुईभार, शिरिश धोत्रे, श्रीधरराव पागृत, सुजय भुईभार, उल्हासराव लहाने, रमेश ठाकरे, भाउराव गावंडे, पंजाबराव देशमुख, गजानन पोहरे, रावसाहब सावले उपस्थित थे.

Back to top button