अकोला

मे.पाटनी ट्रेडर्स अकोला खाद बीज केंद्र का लाईसेंस रद्द

किसानों को गुमराह कर लिंकिंग कर खाद बेचना महंगा पडा

अकोला/ दि.1 – किसानों के साथ दुर्व्यवहार, किसानों को गुमराह करना, लिंकिंग कर खाद बेचना, बही में लापरवाही आदि बातों में दोषी पाये जाने के कारण लाईसेंस अधिकारी तथा जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी डॉ. के. बी. खोत ने जिले के मे. पाटनी ट्रेडर्स अकोला के रासायनिक खाद खरीदी बिक्री केंद्र का 17 अप्रैल 2027 तक वैद्य रहने वाला लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की.
बालापुर तहसील के व्याला निवासी किसान उज्वल बोचर ने कृषि विभाग में दी शिकायत के अनुसार वे 18 जून 2022 को मे. पाटनी ट्रेडर्स केंद्र में खाद खरीदने के लिए गए थे. वहां बिल तैयार करने वाले कर्मचारी ने उन्हें खाद के बैग के साथ दवा की (बीज प्रक्रिया) बोतल शक्ति के साथ लेने लगाई. उन्होंने विरोध किया तो बोतल नहीं खरीदी की तो खाद नहीं मिलेगा, ऐसा कहा गया. इस बारे में उन्होेंने तहसील कृषि अधिकारी से शिकायत करु क्या? ऐसा किसान ने कहा, तब उसने कहा हां जा कर दे! ऐसा किसान ने शिकायत में उल्लेख किया. इसके अलावा बिक्री केंद्र में 400 बोरे बकाया है. फिर भी उन्हे कमी होने की बात कही गई. उसके अनुसार जांच करने पर जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी मे. पाटनी टे्रडर्स अकोला रासायनिक खाद खरीदी बिक्री केंद्र का लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button