अकोला

१० गोवंश को दिया गया जीवनदान

परीविक्षाधीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी दल ने की कार्रवाई

अकोला/दि.१८– अमरावती से अकोला में कत्ल के लिए ले जा रहे गोवंश को पुलिस की सर्तकता से जीवनदान दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अमरावती से अकोला में कत्ल के लिए गोवंश को लेकर जाने की गुप्त सूचना मूर्तिजापुर थाने में कार्यरत परीविक्षाधीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकरे को मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के दल नेे मूर्तिजापुर ग्रामीन पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और गोवंश ले जा रहा वाहन पकड़ा. वाहन से १० गोवंश को छुड़ाया गया. पोले के पर्व पर पुलिस की बड़ी कारवाई से  गोवंश को जीवनदान मिला.

Back to top button