अकोला

महानगर में लॉयंस कॉटनसिटी का कोरोना पोस्टर चिपकाओ अभियान

अकोला प्रतिनिधि/दि.२३ – महानगर में दुबारा बढ़ रहे कोरोना महामारी पर नियंत्रण रहे, जनसामान्य में इसके प्रति जागृति निर्माण हो, सभी ने मास्क, सैनेटाइजर आदि का उपयोग करना चाहिए आदि विषय की जानकारी देनेवाले पोस्टर्स का महानगर में लॉयस कॉटनसिटी की ओर से ऑटोरिक्शा धारको को वितरण कर कोरोना जनजागृति अभियान छेड़ा गया.
स्थानीय जूना कॉटन मार्केट चौक परिसर मेें इस कोरोना जनजागृति व सावधानता का पोस्टर का लोकार्पण कार्यक्रम ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके के हाथों व रिजन चेअरपर्सन महेन्द्र खेतान की अध्यक्षता में व प्रमुख अतिथि पीएमजेएफ अश्विन बाजोरिया, क्लब अध्यक्ष राजेश पूर्वे, सचिव आशीष डोडीया,कोषाध्यक्ष एड. अटल आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक शेलके, पीएमजेएफ बाजोरिया के हाथों चौक परिसर में गुजर रहे ऑटो रिक्षाओं के दर्शनी पृष्ठभाग पर यह पोस्टर लगाए गये. यह पोस्टर चिपक ाओ अभियान महानगर के सभी ऑटो रिक्षाओं के लिए चलाने की जानकारी क्लब अध्यक्ष राजेश पूर्वे ने दी. इस कार्यक्रम में शेलके ने इस अभिनव उपक्रम का स्वागत कर महानगर के तमाम ऑटोधारको ने इस कोरोना जगजागरण पोस्टर का लाभ लेकर समाज में स्वास्थ्य का संदेश फैलाने का आवाहन किया. बाजोरिया ने भी इस अनोखे उपक्रम का स्वागत कर उपस्थितों को शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल ने तथा आभार सचिव आशीष डेडिया ने माना. इस उपक्रम में क्लब के राजेश डोगरकर, एड. अनुप देशमुख, संजय मालवीय, एड. हर्षवर्धन पाटिल, एड. हर्ष गगलानी, गौरव चांडक,समीर शाह, दर्शन गोयनका, जावेद वाघ,गिरीश नानोटी,अमर राजूरकर,मंगेश गीते,संजय पूरी, मोहन विठ्लानी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, आदित्य दमानी, सुनील वर्मा, नवीन खोसला, सत्यजीत बासानी, राजकुमार अग्रवाल आदि ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button