अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

साहित्यकार सीमा शेटे का निधन

टीवी और रेडियो की प्रसिद्ध निवेदिका थी

अकोला/दि.31-टेलिविजन और रेडियो की प्रसिद्ध निवेदिका एवं मराठी साहित्यकार सीमा शेटे-रोठे का रविवार शाम अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. उनके निधन से विदर्भ के साहित्य, सांस्कृतिक क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि, सीमा शेटे-रोठे पर गत कुछ दिनों से उपचार शुरु था. उन्हें तबियत में गिरावट पश्चात नागपुर रेफर किया गया. वहां उनके दो ऑपरेशन भी हुए. किंतु उपचार दौरान रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
अकोला आकाशवाणी पर निवेदिका के रूप में उन्होंने अनेक वर्षों तक कार्यरत रहते हुए अपनी छाप छोडी. कुशल संचालन के लिए वे समस्त महाराष्ट्र में प्रसिद्ध थी. अनेक गणमान्य ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
सीमा शेटे-रोठे की कई पुस्तकें प्रकाशित हुई. उन्होंने विदर्भ साहित्य संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य किया. वे विदर्भ साहित्य संघ अकोला शाखा की अध्यक्ष थी. साने गुरुजी वाचनालय की सचिव और अक्षरा सहित विविध संस्थाओं से भी उनका जुडाव रहा. उनकी कई पुस्तकों ने पुरस्कार प्राप्त किए.

Back to top button