अकोला/ दि. 11– स्थानीय अपराध शाखा ने कमला नेहरू नगर से दो अग्निशस्त्र सहित एक जिंदा कारतूस जप्त की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक कैलास भगत को मिली गोपनीय जानकारीनुसार लक्झरी बस स्टैंड के पीछे कमला नेहरू नगर में रहनेवाला यश उर्फ अजय घुरिया यह अपने घर में अग्निशस्त्र रखे हुए है. उस अनुसार कानूनी कार्रवाई संबंध में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके ने अकोला सहायक पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके अकोला ने सहा. पुलिस निरीक्षक, कैलास भगत व उनके पथको के अमलदार को मार्गदर्शन कर सूचना देकर कार्रवाई के निर्देश दिए. उसी प्रकार पथको के सहायक पुलिस निरीक्षक कैलास भगत ने पथको सहित कमला नेहरू नगर में जाकर यश उर्फ अजय धुरिया(25 ) के घर के पंचों के समक्ष कानून के अनुसार तलाशी ली. उस समय उनके घर में दो देशी नकली अग्निशस्त्र व एक जिंदा कारतूस 60 हजार 100 रूपए मिलने से दो अग्निशस्त्र जब्त किए. यश उर्फ अजय धुरिया (25, कमलानगर, अकोला) के पास से जब्त करके उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन कोतवाली में अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक अजय डोंगरे, पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में सपोनि कैलास भगत, एएसआय पांडे, राजपालसिंह ठाकुर, पुलिस अमलदार रवि खंडारे, अब्दुल माजीद, संतोष दाभाडे, ऐजाज अहमद, अमोल दीपक बालक, पो. कॉ. प्रशांत कमलाकर ने की.