अकोलामुख्य समाचार

प्रेमी ने किया दूसरी से विवाह

संतप्त प्रेमिका ने अपने भाई और साथियों के साथ प्रेमी की जमकर धुलाई

अकोला/दि.28- घर के पास ही रहने वाले युवक-युवती के 10 साल से प्रेम संबंध थे. लेकिन प्रेमी ने दूसरी से विवाह रचा लिया इस कारण प्रेमिका काफी संतप्त हुई. उसने अपने भाई और उसके साथियों के साथ प्रेमी की जमकर धुलाई की. प्रकरण पुलिस में जाने पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बालापुर तहसील के कासारखेड निवासी 26 वर्षीय युवक व्दारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे. 10 साल तक उसके यह प्रेम संबंध कायम रहे. लेकिन बाद में युवक ने दूसरी युवती के साथ विवाह कर लिया. इस कारण उसने अपनी प्रेमिका के साथ बातचीत करना बंद कर दिया था और उससे संपर्क रखने टालमटोल कर रहा था. प्रेमिका उसे छोडने तैयार नहीं थी. वह लगातार संपर्क कर रही थी. 23 जून को प्रेमिका ने उसे फोन कर किसी भी हाल में बातचीत करने की बात कर बालापुर के पास पारस फाटा पर बुलाया. फाटा पर पहुंचते ही युवक को प्रेमी के भाई और उसके दोस्तों ने लोहे के पाइप से बेरहमी से पिटकर घायल कर दिया. इस प्रकरण में बालापुर थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button