* पारसफाटा पर हुआ हादसा
बालापुर/अकोला/दि.18-पुणे से अकोला की ओर आनेवाले इंदुमती ट्रैवल्स के चालक ने सडक के किनारे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे से बस में सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, तथा चालक समेत तीन लोग घायल होने की जानकारी है. यह हादसा 17 सितंबर की सुबह 7.30 बजे पारसफाटा में हुआ.
पुणे से रविवार की रात निकली लक्जरी बस में सफर कर रहे कुछ खामगांव-शेगांव में उतरे. यहां चालक ने बस को स्टॉपेज दिया. यात्री बस से उतरने के बाद चालक कुछ समय के लिए नीचे उतरा. वहां उसने सहचालक को बस चलाने दी. पारसफाटा में उडान पुल से अकोला की ओर जाते समय सडक के किनारे खडे ट्रक नं.एम.एच.18 बीजी 2736 को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें चालक के पिछे बैठे धन्नुसिंग चिल्लु पट्टे (60, रोहित नगर, मलकापुर, बुलडाणा) की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में बस चालक समेत तीन यात्री घायल हुए है. घायलों पर बालापुर ग्रामीण अस्पताल में उपचार शुरु है. लक्जरी बस में अकोला जाने वाले आठ यात्री थे. इस संबंध में बालापुर पुलिस आगे की जांच कर रही है.