अकोला

कट ऑफ से ज्यादा अंक मिलने पर भी नहीं हुआ चयन

अकोला की महिला परीक्षार्थी ने एमपीएससी से की शिकायत

अकोला/दि.19 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानि एमपीएससी की मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में विमुक्त जनजाती-ब (एनटी-बी) महिला प्रवर्ग हेतु तय किए गए कट ऑफ से 2 अंक अधिक रहने के बावजूद अंतिम चयन सूची में एक महिला परीक्षार्थी का नाम नहीं रहने का मामला सामने आया है. जिसके चलते उक्त महिला परीक्षार्थी ने इसे लेकर सवाल पूछने के साथ ही एमपीएससी को ऑनलाइन व स्पीड पोस्ट के जरिए सवाल पूछते हुए पत्र भेजा है.
अकोला निवासी दर्शना राजेश सोनोने ने एमपीएससी के जरिए वन परिक्षेत्र अधिकारी पद हेतु ली गई महाराष्ट्र वनसेवा मुख्य परीक्षा 5 अक्तूबर 2022 को दी थी. जिसके बाद 29 मार्च को दर्शना ने साक्षात्कार दिया था. एनटी-बी प्रवर्ग से वास्ता रखने वाली दर्शना सोनोने को मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में कुल मिलाकर 231 अंक मिले थे और एनटी-बी प्रवर्ग के लिए 229 अंकों का कट ऑफ घोषित हुआ था. ऐसे में इस प्रवर्ग की मेरीट सूची में दर्शना सोनोने 231 अंकों के साथ 12 वें क्रमांक पर है. परंतु 15 जून को घोषित अंतिम चयन सूची में दर्शना सोनोने का नाम ही नहीं है. वहीं दर्शना से 2 अंक कम रहने वाली महिला परीक्षार्थी का नाम अंतिम चयन सूची में रहने के चलते दर्शना को काफी आश्चर्य हुआ. ऐसे में दर्शना ने अपने साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ 15 जून को ही लोकसेवा आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button