अकोला

महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवा संगठना की जिला कार्यकारिणी गठित

जिला प्रसिद्धि प्रमुख पद पर समीर खान की नियुक्ति

अकोला/प्रतिनिधि दि.१६- महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक संगठना की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. संगठना के संस्थापक अध्यक्ष प्रविण भोटकर के आदेशानुसार समीर खान की नियुक्त जिला प्रसिद्धि प्रमुख पद पर की गई. समीर खान यह पत्रकार है और वे अपना कार्य जिम्मेदारी और पूरी ईमानदारी के साथ करते है. उनके माध्यम से अनेको जरुरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाया गया. वे मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है. उनके सामाजिक कार्यो की दखल लेकर उनकी नियुकति जिला प्रसिद्धी प्रमुख पद पर की गई. उन्हें जयवंत नाईकपुडे विजय वानखडे, डॉ. मनोहर घुगे, आशीष सावले आदि मान्यवरों के हस्ते नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

Back to top button