विदर्भ की काशी तिर्थक्षेत्र लाखपुरी में महाशिवरात्रि यात्रा रद्द
-
लक्ष्मेश्वर संस्थान ने दी पकार परिषद में जानकारी
मूर्तिजापुर / प्रतिनिधि दि.10 – विदर्भ की काशी के नाम से प्रख्यात तिर्थक्षेत्र लाखपुरी में इस साल महाशिवरात्रि यात्रा कोरोना की पार्श्वभूमि पर रद्द कर दी गई है. यह जानकारी लक्ष्मेश्वर महादेव संस्थान द्बारा पत्रकार परिषद में दी. संस्थान द्बारा आयोजित पत्रकार परिषद में उपविभागीय अधिकारी अभय सिंह मोहिते ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी रहीम शेख, नायब तहसीलदार श्रीकांत मिसाल, दर्यापुर के जेष्ठ पत्रकार गजानन देशमुख, ग्रामीण पत्रकार संघ के विलास नसले, सरपंच अजय तायडे, उपसपंच राजू कैथवास उपस्थित थे. पत्रकार परिषद में उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते ने कहा कि इस साल कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए उपाय योजना के तहत हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर भरने वाली यात्रा रद्द कर दी गई है.
जिसमें सभी भाविक भक्त अपने घरों पर रहकर ही पूजा अर्चना करें ताकि कोरोना वायरस को मात कर सके. उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते ने कहा. इस अवसर पर पत्रकार गजानन देशमुख ने भी अपने विचार प्रकट किए. अकोला-अमरावती जिले की सीमा पर स्थित लक्ष्मेश्वर संस्थान लाखपुरी यहां पर महाशिवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर संस्थान द्बारा सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है ऐसी जानकारी पत्रकार परिषर में मंदिर संस्थान द्बारा दी गई.