* मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद
अकोला/ दि.20 – माना पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कुरुम में घेरूलू मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मामा सै.वारिस ने भांजे शेख फारुख के सीने में चाकू दे मारा. इस हमले में भांजे की मौत हो गई. यह घटना कल मंगलवार की सुबह 8.30 बजे मेघराज प्लॉट परिसर में घटी.
जानकारी के अनुसार कुरुम के मेघराज प्लॉट निवासी आरोपी सै.वारिस सै.अहमद व मृतक शेख फारुख शेख अहमद यह दोनों अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दो कमरे के एक ही घर में अलग-अलग रहते थे. इस समय आरोपी सै.वारिस सै.अहमद का बेटा पलंग से नीचे गिर गया. इसपर आरोपी ने शेख फारुख शेख अहमद से कहा कि, तेरे बच्चे की आवाज से मेरा बेटा पलंग से नीचे गिर गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ गया कि, दोनों के बीच हातापाई होने लगी. मामा सेै. वारिस ने भांजे शेख फारुख पर चाकू से हमला किया. शेख फारुख के सीने में चाकू लगने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में कुरुम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, मगर हालत नाजूक होने के कारण उसे अमरावती जिला अस्पताल में रेफर किया. डॉक्टर ने जांच के बाद शेख फारुख को मृत घोषित किया. घटनास्थल पर मुर्तिजापुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष राउत, माना पुलिस थाने के प्रभारी थानेदार राहुल देवकर, उपनिरीक्षक घनश्याम पाटील, एएसआई दिलीप नागोलकर, हेडकाँस्टेबल तेजराव तायडे, काँस्टेबल नंदकिशोर टिकार, राजेश डोंगरे, पंकज वाघमारे ने पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.