अकोला

एम्बुलेंस की टक्कर से व्यक्ति की मौत

अकोला/दि.26– माखनचोर के पास एक एम्बुलेंस वाले ने दुपहिया को उडाया. सूत्रों की जानकारी के अनुसार माखनचोर के पास खेत से अपने घर वापस जा रहे थे. राजेश डोईफोडे को पीेछे से एंबुलेंस ने जोर दार टक्कर मार दी. जिससे राजेश डोईफोडे की जगह पर ही मौत हो गई. एम्बुलेंस ओजोन की है ऐसी जानकारी सामने आयी है. एम्बुलेंस ड्राइवर के पास लाइसेंस न होने के कारण वह ड्राइवर शराब पीकर एम्बुलेंस चला रहा था. लोगों ने एम्बुलेंस के ड्राइवर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Back to top button