अकोला

मनपा उपायुक्त जावले का तबादला

अहमदनगर के आयुक्त बने

अकोला/ दि.14 – महानगर पालिका के उपायुक्त पंकज जावले का शासन ने पदोन्नति पर तबादला किया है. अब उनकी अहमदनगर महापालिका के आयुक्त पर नियुक्ति की गई. जावले महापालिका में उपायुक्त पद पर रहते हुए प्रशासन का काम बखुबी निभाया. शासन ने उनका अकोला से अहमदनगर तबादला किये जाने का आदेश कल बुधवार को प्राप्त हुआ. पहले ही अकोला महापालिका में अधिकारियों की भारी कमी है. ऐसे में जो अधिकारी काम कर रहे है, उनका भी तबादला किया जा रहा है. मनपा का पूरा कामकाज अब आयुक्त कविता व्दिवेदी के जिम्मे रहेगा, जिससे काम का बोझ उनपर बढेगा.

Back to top button