अकोलामहाराष्ट्र

अकोला में विवाहिता की करंट से मृत्यु

अकोला/दि.5– डाबकी रोड स्थित गजानन नगर में आज सुबह 9 बजे करंट से युवा विवाहिता की मृत्यु हो जाने से खलबली मची. मृतका का नाम संजना करण अंभोरे (19) हैं. सुबह नल का कनेक्शन मोटर को लगाते समय संजना को जोरदार विद्युत आघात लगा. पास पडोस के लोग उसे लेकर अस्पताल दौडे. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. संजना नागपुर के उपलवाडी निवासी विश्वनाथ खोब्रागडे की बेटी हैं. कुछ माह पहले ही विवाह हुआ था. पानी भरते समय मोटर का करंट छूने से संजना की मौत परिसर में कई लोगों को शोकमग्न कर गई.

Back to top button