अकोला

वैद्यकीय अधिष्ठाता के पति की कोरोना से मौत

खुद भी नामांकित चिकित्सक थे डॉ इंदू प्रकाश गजभिये

अकोला/प्रतिनिधि दि.२८ – यहां के सरकारी मेडिकल कालेज की अधिष्ठाता डॉ. मीनाक्षी गजभिये के पति डॉ. इंदूप्रकाश गजभिये (७१) का रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. उन पर विगत कुछ दिनों से सर्वोपचार अस्पताल में इलाज जारी था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली. कोरोना से जंग हार जानेवाले डॉ. इंदूप्रकाश गजभिये ने खुद भी राज्य के विविध मेडिकल कालेजों में अपनी सेवा प्रदान की है और वे नागपुर के आयजीएमसी (मेयो) से सेवानिवृत्त हुए थे. पश्चात वे अपने परिवार के साथ अकोला में रह रहे थे. कुछ दिनों पूर्व डॉ. इंदूप्रकाश गजभिये की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिसके चलते उन्हें अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी. वे अपने पश्चात पत्नी डॉ. मिनाक्षी गजभिये, पुत्र डॉ. अनूज गजभिये तथा पुत्री डॉ. द्रुमदला गजभिये सहित शोक संतप्त परिवार छोड गये है.

Back to top button