अकोला

अकोला में महानगर युवा सेना ने मनायी सावित्री जयंति

भव्य रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन

अकोला प्रतिनिधि/दि.४ – सावित्रीबाई फुले एवं राजमाता जिजाऊ की जयंती निमित्त महानगर युवासेना की ओर से महानगर में मुफ्त नेत्र, दंत, नाक, कान, घसा व अस्थिरोग जांच एवं स्वास्थ मार्गदर्शन शिबिर लिया गया. इस शिबिर का करीब चार सौ नागरिको ने लाभ लिया.
स्थानीय सुधीर कॉलोनी परिसर स्थित गजानन वाटिका मुकुंद नगर में युवासेना के उपशहर प्रमुख अक्षय नागापुरे द्वारा आयोजीत इस शिबिर में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक नितीन देशमुख, गोपाल दातकर, नगरसेवक राजेश मिश्रा, अतुल पवनिकर, मंगेश काले, तरुण बगेरे, राहूल कराले, नितीन मिश्रा, नंदकिशोर ढाकरे, विलास मुडोकार, देवश्री ठाकरे, शुभांगी किनगे, वर्षा पिसोडे, सविता नागापुरे, अनिता शर्मा, घाडगेताई आदी मान्यवर उपस्थित थे.
क्रांतिज्योती सावित्रीबई व राजमाता जिजाऊ मांसाहेब के प्रतिमा पूजन से इस शिबिर का प्रारंभ किया गया. सभी मान्यवरो ने इस रचनात्मक उपक्रम का स्वागत कर सावित्रीबाई एवं जिजाऊ जयंती की शुभेच्छा प्रदान की. शिबिर में दंतरोग तज्ञ डॉ. विक्रांत भागवत, अस्थिरोग तज्ञ डॉ. विशाल भागवत, नाक कान गला रोगतज्ञ डॉ. पराग डोईफोड़े, नेत्रतज्ञ डॉ. निलेश वानखड़े ने मरीजों की जांच कर ऑक्सिजन लेवेल, ब्लड प्रेशर का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. इस शिबिर में जांच हुये नेत्रमरीजों की जरूरत पडने पर शस्त्रक्रिया की जायेगी. इस अवसर पर मरीजों को औषधियों का मुफ्त वितरण किया गया. इस शिबिर में अनेक नागरिको ने देहदान व नेत्रदान का फॉर्म भर संकल्प किया.
कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन शिबिर के संयोजक तथा युवासेना के उपशहर प्रमुख अक्षय नागापुरे ने किया. इस शिविर में गोपाल बिल्लेवार, अक्षय वानखड़े, पवन पवार, क्रिष्णा बगेरे, सयाजी देशमुख, विशाल कपले, मयुर सुरोसे, विशाल बायस्कार, समीर देशमुख, अक्षय पवार, प्रज्वल तायड़े, अक्षय शिवरकार, मयुर कावळे, नीरज रहाटे, अंकुश खेड़कर, अंकुश मानकर, तुषार चांदूरकर, पीयूष मुंडे, अभिषेक बुरे, राज बुंदेले, अविनाश बागड़े, विजय पिम्पळकर, धीरज दुबे, शुभम भड़, ऋग्वेद भुजबल, अमित अम्बुलकर, लखन अम्बुलकर, दीपक खंडारे, विपुल माने, ऋषिराज आमले, ऋषिकेश वानखड़े, शुभम मोरे, भूषण हागे, अक्षय ढ़ोंगड़े, शिवम पिम्पलकार, शंतनु मोरे, भूषण पाटिल, दीपक प्रांजले, अश्विन लाडगे, कार्तिक चिंचोळकर, अक्षय भालतिलक, कमल शर्मा, कुणाल वानखड़े, आकाश इंगले, गजानन नावकार, बंटी वानखड़े, आशीष इंगोले, रोहित राणे, सोनू तायड़े, ऋषिकेश काले आदि सहित अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button