अकोला

एमआईडीसी भूखंड घोटाला मामला अधिवक्ता समेत दो गिरफ्तार

अकोला प्रतिनिधि/दि.8 – एमआईडीसी में घटित भूखंड घोटाले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने एक अधिवक्ता समेत उनके भाई को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी के ट्रान्सपोर्ट नगर में शासन की मालिकान हक के भूखंड क्रमांक टी.ए. 78 को एमआईडीसी की लत्कालीन क्षेत्रिय अधिकारी कुंदास वासनिक, अविनाश चंदन, दिलीप झेंडुजी पाटील, पुरुषोत्तम पेटकर, एरिया व्यवस्थापक ठोके ने दस्तावेजों में छेडछाड कर करोडों रुपयों के भूखंड घोटाले को अंजाम दिया था. इस धांधली की शिकायत मुंबई कार्यालय में दर्ज करवाने के पश्चात एक जांच समिति का गठन किया गया था. समिति ने जांच के पश्चात ब्यौरा पेश किया था. वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर अमरावती परिक्षेत्र के अधिकारी ने एमआईडीसी पुलिस थाने में 31 दिसंबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने इस जालसाजी में दस्तावेज बनाने वाले अधिवक्ता राजेश पंचोली तथा उनके भाई को मोहन पंचोली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिक्षक किशोर वानखडे के मार्गदर्शन में पुलिस आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश करेंगे.

Related Articles

Back to top button