अकोला सहित 7 जिलों में खुलेंगे एमआईडीसी के प्रादेशिक कार्यालय
92 नये पदों की भी होगी नई निर्मिति, उद्योग मंत्रालय ने दी मान्यता
अकोला/दि.5 – महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा अकोला सहित राज्य के 7 जिलों में प्रादेशिक कार्यालय खोले जाने को मान्यता प्रदान की है. साथ ही इन नये प्रादेशिक कार्यालयों हेतु 92 नये पदों की भी निर्मिति की गई है.
बता दें कि, राज्य में एमआईडीसी के कुल 16 प्रादेशिक अधिकारी कार्यालय है. जिसमें से विदर्भ के 11 जिलों हेतु केवल 2 प्रादेशिक कार्यालय ही है, ऐसे में बढते औद्योगिकरण की तुलना में महामंडल के प्रादेशिक कार्यालयों की संख्या को बेहद कम कहा जा सकता है. जिसके चलते अकोला सहित राज्य के अन्य कई जिलों में प्रादेशिक कार्यालय शुरु किये जाने की मांग विगत लंबे समय से उठाई जा रही थी. जिसके चलते एमआईडीसी ने विदर्भ के अकोला व चंद्रपुर सहित राज्य के सातारा, सोलापुर, बारामति, अहमदनगर व जलगांव इन 7 जिलों में नये प्रादेशिक कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया. जिसे उद्योग मंत्रालय द्वारा मान्यता दी गई है. साथ ही इन नये कार्यालयों हेतु 92 नये पदों की भी निर्मिति की गई है.