शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का किया अपहरण
पुणे ले जाकर किया लैंगिक अत्याचार
* पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अकोला/दि. 10 – नाबालिग युवतियों पर अत्याचार की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव अवधि में ऐसी घटनाओं पर कुछ मात्रा में रोक लगी थी. लेकिन आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब यह घटनाएं सामने आने लगी है. मूर्तिजापुर तहसील में पिछले 10 दिनों में नाबालिग युवती के साथ घटित अत्याचार की यह दूसरी घटना है. माना थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग युवती का 3 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण किया रहने की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. आरोपी युवती का अपहरण कर उसे पुणे ले गया और वहां उस पर लैंगिक अत्याचार किया. इस प्रकरण में पुलिस ने जांच करते हुए 6 दिसंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को सुबह नींद से जागने के बाद बेटी घर में दिखाई न देने पर उसकी तलाश शुरु की गई. रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई. लेकिन कहीं भी पता न चलने पर नाबालिग पीडिता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तत्काल जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी मूर्तिजापुर तहसील जामठी ग्राम के रहनेवाले है. आरोपियों के नाम इरशाद शाह नासीर शाह (21) और राजा उर्फ शारीक शाह (21) है. दोनों आरोपियों ने पीडिता का अपहरण कर उसे पहले नागपुर ले गए. पश्चात पुणे ले जाया गया था.
* पोक्सो के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों मे से एक आरोपी अहिल्या नगर से अपने गांव पहुंचा और दूसरा आरोपी नाबालिग पीडिता को लेकर पुणे पहुंचा. वहां युवती को शादी का प्रलोभन देकर उस पर बार-बार लैंगिक अत्याचार किया. पीडिता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विवाह का प्रलोभन देकर युवती के गांव में भी उस पर तीन-चार बार लैंगिक अत्याचार किए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2), 64 (2) (एम), 74, 75, 78, 96, 3 (5) सहित धारा 4, 5 (एल), 6, 8, 12, 17 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक गणेश महाजन, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र वानखडे, उमेश हरमकर, आकाश काले, महिला सिपाही जयश्री मेंढे कर रही है.