अकोला
प्रतिकृती छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का दर्पण-डॉ.भासकर
मिल्लत में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न
अकोला/दी.२३ – छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के संचार के लिए प्रतिकृती एक मात्र विशेष साधन है,जिस के जरिए छात्र अपने उज्वल भविष्य को साकार कर सकते हैं इस लिए शिक्षको विशेषता शाला संचालकों ने इस वैज्ञानिक संकल्पना को विकसित करने केलिए शालाओं में विज्ञान प्रदर्शनी को उत्साह के साथ आयोजित करना चाहिए किंयुकि प्रतिकृती ही छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का दर्पण है ऐसा प्रतिपादन न्यु इंग्लिश हायस्कूल के निवृत्त विज्ञान के प्राध्यापक डॉ.भासकर ने मिल्लत शिक्षा संकूल हाजी नगर अकोट फाईल अकोला में आयोजित अकोला जि.प. माधयमिक कि शिक्षाधिकारी डॉ.सुचिता पाटेकर के मार्गदर्शन मे विज्ञान प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में कही।इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजक प्राचार्य सरफराज खान ने अपने प्रस्तावना में कहा कि बहूजन व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों में विज्ञान व तंत्र विज्ञान में बढ़ावा देने के लिए हम कटिबद्ध है।इस के लिए समाज के बुदधीमान छात्रों को शासन कि ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान कि जाती है इस लिए सभी छात्रों ने अपनी कुशलता का परिचय देने केलिए ऐसे शैक्षिक उपक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहिए।इस प्रर्दशनी में पहिली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक अनेक छात्रों ने प्रतिकृती के जरिए अपनी वैज्ञानिक कुशलता का परिचय दिया इस विज्ञान प्रर्दशनी के प्रमुख विज्ञान शिक्षका यास्मीन बानो और विज्ञान शिक्षक फय्याज इनामदार ने सभी छात्रों को मार्ग दर्शन किया।इस प्रर्दशनी को सफल बनाने केलिए विज्ञान शिक्षक काजी अनीक अरशद,रिज़वान खान, शेख नदीम,मु.अ.कौसर जहां,मोहम्मद अफ़सर, मोहम्मद मुबीन उररहेमान,इश्तियाक हुसैन,अतहर खान,मोहम्मद हसीब,नूर जहां,मोहम्मद मुजीबुल हक,अफरोजा बानो,असमा परवीन,शोएबा नूर,नुजहत कौसर,निलोफर मेहरिन,अनवर बेग,मतीन अहमद, कौसर इम्तियाज खान,रेहाना बी,फातेमा अंजुम,फरहत तरन्नुम,नाहिद नाज़,मेहनाज अली, फरहत अंजुम, सायेमा सरवत,निलोफर सायेमा,शबनम बानो,मोहम्मद इजहार,मोहम्मद फय्याज,अब्दुल राजीक राजा, इकरामुद्दीन,अब्दुल रशीद,सोफी खान, मोहम्मद शफीक,अब्दुल गफ्फार,आसिफ खान, अयाज़ खान,ने अथक परिश्रम किऐ।