अकोलाअन्य शहरविदर्भ

डेढ साल से लापता लडकी बरामद

अकोला पुलिस को मिली सफलता

अकोला/दि.25 – खदान पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लडकी विगत करीब डेढ वर्ष से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी को लेकर मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनैतिक मानवी वाहतुक नियंत्रण कक्ष ने उक्त लडकी को खोज निकाला. जिसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
इस मामले में जांच करते हुए पुलिस के पथक ने मुंबई व पुणे सहित मध्यप्रदेश के खंडवा तक जाकर लापता लडकी की खोजबीन की थी. जिसके बाद पुलिस को पता चला था कि, उक्त नाबालिग युवकी एक युवक के साथ उसके घर में रह रही है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक के घर पहुंचकर लडकी को अपने कब्जे में लिया और उसे अकोला लाकर उसके परिजनों के हवाले किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन तथा अनैतिक मानवी वाहतुक नियंत्रण कक्ष की पुलिस निरीक्षक उज्वला देवकर के नेतृत्व में पीएसआई विजय खर्चे एवं पुलिस कर्मी सूरज मंगरुलकर, धनराज चव्हाण, पूनम बचे, भावना पोते, अरविंद खोडे, संतोष कदम, गोपाल ठोंबरे व आशीष आमले द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button