लापता मूकबधीर युवक रिश्तेदारो के हवाले
अकोला/दि.21– उत्तरप्रदेश से लापता एक मूकबधीर युवक बालापुर पुलिस को मिला है. महिला व बालविकास विभाग ने उसका आधारकार्ड पंजीकृत कर पता खोज निकाला. जिलाधिकारी अजीत कुंभार की मौजूदगी में सोमवार 20 मई को उसे रिश्तेदारों के हवाले किया गया.
18 वर्षीय इस मूकबधीर युवक का पता खोज निकालना एक चुनौती थी. उसे आधारकार्ड दिखाए गए. तब उसने गर्दन हिलाई. पश्चात खोज प्रक्रिया को गति मिली. उसका आधार पंजीयन करने पर पंजीयन रद्द होने का संदेश संजय मोटे को मोबाईल पर प्राप्त हुआ. जिला बाल संरक्षण कक्ष के सुनील लाडूरकर ने आधार के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क किया तब युवक का पहले ही आधारकार्ड रहने के कारण उसका नया पंजीयन रद्द होने की जानकारी सामने आई. शिकायत दर्ज करने के बाद पहले का नामांकन क्रमांक प्राप्त हुआ. पश्चात युवक की उंगलियों के निशान लेकर पहले का आधारकार्ड डाऊनलोड किया गया. युवक का पता उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ जिले का मिला. तत्काल उसके परिवार से संपर्क किया गया. उनका बेटा सकुशल रहने का पता चलते ही परिजनों की आंखो से आंसू बहने लगे. इस युवक का भाई रविंद्र पाल सोमवार को अकोला पहुंचा. जिलाधिकारी की उपस्थिति में मूकबधीर को उनके हवाले किया गया. इस कार्य के लिए जिला महिला व बालविकास अधिकारी गिरीश पुसदकर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजू लाडूलकर, बालकल्याण समिति की अध्यक्षा अनिता गुरव, राजेश देशमुख, प्रांजली जयस्वाल, शीला तोष्णीवाल, डॉ. विनय दांदले के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया चलाई गई. अधीक्षक जयश्री हिवराले, संजय मोटे, चाईल्ड लाईन की समुपदेशक शरयू तलेगांवकर, अनिल इंगोले, प्रमोद ठाकुर, नीतेश शिरसाठ का सहयोग मिला.