* प्रदेश में 1860 सीटें बढेंगी
अकोला/दि.15- इसी शिक्षा सत्र से प्रदेश में औषध निर्माण शास्त्र पदवीका डिप्लोमा इन फार्मसी के नए 31 कॉलेजस को राज्य शासन ने मान्यता दी है. जिससे प्रदेश में 1860 सीटें बढ जाएगी. फार्मसी कॉउंसिल ने भी इन महाविद्यालयों को मान्यता दे दी है. इनमें बुलढाणा में 2 और अकोला में 1 कॉलेज का समावेश है. बुलढाणा में कांग्रेस विधायक धीरज लिंगाडे और पूर्व विधायक कृष्णराव इंगले की शिक्षा संस्था को और अकोला में सुधीर ढोणे की शिक्षा संस्था को मान्यता मिली है. इसके अलावा नागपुर और अहमदनगर में 4-4, जलगांव व नाशिक में 3-3, धुले, ठाणे में 2-2, भंडारा, चंद्रपुर, वर्धा कोल्हापुर, पालघर, लातुर, पुणे, जालना, सिंधुदुर्ग,
गडचिरोली में 1-1 फार्मसी कॉलेज को मान्यता प्राप्त हुई है. विद्यार्थियों को इन कॉलेजस से सुविधा होगी.