अकोला

मनसे ने मनाया मराठी भाषा दिन

महान विचारकों को किया अभिवादन

अकोला/दि.1– यहां के छत्रपती शिवाजी नगर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मराठी भाषा दिन मनाया गया. इस समय मनसे की ओर से यह जन्मभूमि यह कर्मभूमि यह माय मराठी हमारी यह बताकर जाने वाले महान विचारकों को अभिवादन कर यह दिन मनाया गया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश काले, शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, शहर संगठक अरविंद शुक्ला,प्रशांत मगर,मनोज अंबेरे,सोनू देशमुख, अक्षय हागे,सचिन ढोरे, चंदू गोमासे, अक्षय टापरे, सागर अवातीरक, गणेश ताले, अमन तायडे, नाम डोंगरे एवं महिलाओं में प्रशंसा अंबेरे,दिव्या मगर,रेणुका ढोरे,सोनू हागे,राधिका पवार,भाग्यश्री बुलबुले, मंगला मगर,मेघा बुंदेले, अनुसया हागे, पारु, चोपडे, आशा ढोरे, ठाकरे आदि उपस्थित थी.

Back to top button