अकोला प्रतिनिधि/ १७– अकोला के पैलपाडा गांव में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ संलग्नित पी.आर.पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय, अमरावती के कृषि पदवी शिक्षा के अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी धनंजय रेडे ने ग्रामीण जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत किसानों के खेत में जानकारी दी.
शिवानी रेडे ने आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर किसानों को खेती के उत्पादन व फसल की गुणवत्ता बढ़ाने बाबत मार्गदर्शन किया एवं आधुनिक तकनीकी (मोबाइल अॅप) का इस्तेमाल कर खेती को नयी दिशा दिखाने यह कार्यक्रम लिया गया. कार्यक्रम हेतु कॉलेज के प्राचार्य, उपप्राचार्य, कार्यक्रम समन्वयक व विषय तज्ञों की मदद व मार्गदर्शन मिला.