अकोला

कुख्यात गुंडा गिरोह के 7 सदस्यों पर मोक्का की कार्रवाई

सातव चौक के हत्याकांड में आरोपियों का समावेश

विशेष पुलिस महानिरीक्षक मिना की कार्रवाई
अकोला-/ दि.27  जिलेभर में गुंडा गिरोह ने नाक में दम कर रखा है. चिखलपुर परिसर के सातव चौक में हुए हत्याकांड में इस गिरोह के सदस्यों का हाथ है. इस गिरोह के सात सदस्यों के खिलाफ अमरावती परिक्षेत्र के विशेष महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मिना ने सोमवार को संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मोक्का) के तहत कार्रवाई की. पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर ने भिजवाये प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद मंजूरी दी गई.
कुख्यात गुंडा गिरोह का मुखिया सुहास सुरेश वाकोडे (25), ऋतिक सुधिर बोरकर (20), गणेश राजू कैटले (25), राहुल नामदेव मस्के (21), सोनू उर्फ विशाल मंदिरेकर (21), विशाल महादेव हिरोले (22) व दर्शन सुभाष नंदागवली (23) यह मोक्का के तहत कार्रवाई किये गए सात आरोपियों के नाम हैं. उनके खिलाफ हत्या करने, प्राणघातक हमला करने, चोरी जैसे कई अपराध दर्ज है, इस वजह से उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. इसके बाद भी उनमें किसी तरह का सुधार नहीं आया. शहर में वर्चस्व स्थापित करने, दहशत निर्माण करने के लिए लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

Back to top button