अकोला

विधायक सावरकर के हाथों मोदी सरकार के 9 साल की कार्यपुस्तिका का विमोचन

अकोला/ दि. 2-विधायक रणधीर सावरकर के हाथों मोदी सरकार के 9 साल की कार्यपुस्तिका का विमोचन किया.अंतरराष्ट्रीय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष हो गए हैं और इस अवसर पर उनके नेतृत्व में सेवा, समर्पण, सुशासन, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, मातृशक्ति, युवा शक्ति, बुनियादी, अधोसंरचना योजनाओं के माध्यम से देश के विकास के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी सामान्य नागरिकों का विकास, सभी क्षेत्रों में व्यापक विकास हासिल किया गया है. और 31 मई 2023 से 30 जून 2023 तक जनसभा, बूथ प्रमुखों से संपर्क, संपर्क लाभार्थियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ और समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें, विभिन्न भाजपा संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास विश्वास के साथ प्रधानमंत्री सराहनीय कार्य कर रहे है. भाजपा के प्रदेश महासचिव विधायक रणधीर सावरकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में विकास का युग शुरू हो रहा है. वे स्थानीय ओपन थियेटर, भाजपा कार्यालय अलशी परिसर में महासंपर्क अभियान के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. इस समय विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक प्रकाश भरसाकाले, विधायक हरीश पिंपल, विधायक वसंत खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अनूप धोत्रे, मेयर अर्चना मसाने, तेजराव थोराट, किशोर पाटिल, माधव मानकर, संजय गोटफोडे, गिरीश जोशी, जयंत मसनेर्मेश अप्पा खोपरे, मोहन पारधी, अक्षय जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button