अकोलाअमरावतीविदर्भ

150 से अधिक भेडों की मौत

अकोला जिले के तेल्हारा तहसील की घटना

तेल्हारा/ दि. 21– तहसील के एक भेडपाल की 150 से अधिक भेडों की अचानक रविवार को मौत हो गई. अभी भी मृत्यु की श्रृंखला जारी है. इतनी बडी संख्या में भेडों की मृत्यु होने तथा भेडपाल का नुकसान होने के बावजूद घटनास्थल पर कोई भी अधिकारी पंचनामा करने नहीं पहुंचा और न ही कोई पहल की गई है. ऐसा आरोप भेडपाल के पुत्र सौरभ हटकर ने किया है.
देवेन्द्र फडणवीस की तरफ 6 जिलों के पालकमंत्री का पदभार है. ऐसे समय उनका इस प्रकरण की तरफ ध्यान केंद्रीत होगा अथवा नहीं यह कहा नहीं जा सकता. पशु संवर्धन मंत्री यह महाराष्ट्र राज्य के रहते है अथवा केवल शहर के है यह भी सरकार ने घोषित करना चाहिए. ऐसी मांग भी की गई है. भेडपाल के पुत्र ने संबंधित भेडपाल बंधुओं को शासन द्बारा 20 लाख रूपए की सहायता देने की मांग की है. साथ ही सौरभ भटकर ने डाक सत्याग्रह किया था. तब भेडपाल बंधुओं को 19 अक्तूबर 2022 को वनमंत्री ने मंत्रालय में बुलाकर चर्चा की थी और 20 दिनों के भीतर विखे पाटिल के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया था. भेडपालों की विविध समस्याओं को लेकर अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. वही दूसरी तरफ तेल्हारा में इतनी बडी संख्या में भेडों की मृत्यु के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है.

Related Articles

Back to top button