अकोला

२० लाख से अधिक ग्राहकों ने अदा नहीं किए बिजली बिल

उपभोक्ताओं पर ७३५४ करोड बकाया

अकोला प्रतिनिधि/दि.१८ – लॉकडाउन काल का बिजली का बिल माफ होगा इस आशय पर बिजली उपभोक्तओं ने बिजली का बिल अदा नहीं किया था. जिसमें ७३५४ करोड का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है. नागपुर प्रादेशिक विभाग के २०.२१.१६२ बिजली उपभोक्ताओं ने १ अप्रैल २०२० से एक भी बिजली का बिल भरा नहीं. जिसमें सभी प्रकार के लघुदाब ग्राहकों का समावेश है.
कोरोना काल में महावितरण कंपनी द्वारा मीटर रिडिंग लेना बंद कर दिया गया था. कोरोना काल में उपभोक्ताओं को औसतन बिल दिया जा रहा था. जिसमें उपभोक्ताओं को उनके द्वारा इस्तेमाल की गई बिजली से अधिक बिल दिए गए ऐसी भी ग्राहकों की शिकायत है. जिसके चलते उन्होंने बिल अदा नहीं किए जिसकी वजह से उन पर बिल बकाया है. महावितरण के नागपुर प्रादेशिक विभाग के ११ जिलो में घरेलू वाणिज्यिक, औद्योगिक, कृषि, पथदीप, सार्वजनिक, जलापूर्ति योजना, सार्वजनिक सेवाएं व अन्य २०.२१.१६२ उपभोक्ताओं ने १ अप्रैल २०२० से बिजली बिलों की अदायगी नहीं की.

Related Articles

Back to top button