अकोला/दि.28-मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में दर्यापुर रोड पर एक कंटेनर में करीब 30 से अधिक मवेशियों को ठुंसकर कटाई के लिए ले जाने की जानकारी पुलिस को मिलने पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया. तथा बुचडखाना ले जा रहे करीब 30 मवेशियों को छुडाया. यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब पुलिस ने की. मुर्तिजापुर से अमरावती जिले के दर्यापुर रोड पर टीएस 20 टी 6902 आयशर ट्रक में मवेशियों को ठुंसकर यातायात करने की जानकारी अकोला पुलिस को मिली. जानकारी के आधार पर पुलिस से दर्यापुर रोड पर सुबह से ही नाकाबंदी की. शुक्रवार को सुबह 10 बजे यह ट्रक परिसर में पहुंचने पर पुलिस ने ट्रक को रोका और जांच करने पर इस ट्रक में 30 अधिक मवेशी निर्दयता से ठूंसे पाए गए. ट्रक चालक व क्लीनर से पूछताछ करने पर उन्होंने टालमटोल के जवाब दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच की. इस प्रकरण में मुर्तिजापुर पुलिस ग्रामीण थाना में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मवेशियों को छुडाया. सभी मवेशियों को गौरक्षण संस्था में रखा गया है.