तेरहवीं में नहीं ले गई मां, छात्रा की खुदकुशी

अकोला/दि.28- शहर के मोठी उमरी क्षेत्र के विट्ठल नगर में मां अपने साथ तेरहवीं के कार्यक्रम में न ले जाने से खफा होकर 15 साल की किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी ने हाल ही में कक्षा 10 वीं की एग्जाम दि है. सोमवार को घटना उजागर हुई. इस छात्रा की मां जिले के अकोट में जा रही थी. बेटी ने भी जाने की जिद की मगर मां ने उसे साथ नहीं लिया. जिससे नाराज होकर ओढनी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस जांच कर रही है. वह छात्रा पढाई-लिखाई में होशियार रहने के साथ तबला, हार्मोनियम, गायन में भी उसकी दिलचस्पी रही. संगीत की बडी रुची थी. विवाह व अन्य प्रसंगों में संगीत का जिम्मा संभाल लेती थी.

Back to top button