
अकोला/दि.16– सांसद और एमआयएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आगामी रविवार 18 फरवरी को शाम 6 बजे यहां आरटीकेएस रोड के मैदान पर भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है. जिसमें संभाजी नगर के सांसद इम्तियाज जलील भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी अकोला जिलाध्यक्ष सै. मोहसीन, मुस्तफा पहलवान, मुनाफ ठेकेदार ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के अकोला जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों अयूब जहांगीरदार, हाजी इसाक, हाजी निसार खान आदि ने आज यहां सभा स्थल का दौरा किया. वहां की तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. सभा शाम 6 से रात 10 बजे तक चलेगी. एमआयएम ने सभा में उपस्थिति का आवाहन किया है.