अकोलामुख्य समाचार

‘मुंबई-शिर्डी’ और ‘मुंबर्ई सोलापुर’ वंदे भारत 10 तारीख से

रावसाहब दानवे द्वारा जानकारी

अकोला/दि.2 – रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा कि बुधवार को संसद में प्रस्तुत रेल बजट में महाराष्ट्र को काफी कुछ मिला है. बजट में 400 वंदे भारत ट्रेनें देशभर में चलाने की घोषणा हुई है. उसके तहत आगामी 10 फरवरी को ‘मुंबई-शिर्डी’ और ‘मुंबर्ई सोलापुर’ वंदे भारत सेवा आरंभ हो जाएगी. ऐसे ही नागपुर-नागभीड़, वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ रेल मार्ग निर्माण के लिए बजट में भरपूर प्रावधान किया गया है.
दानवे ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार रेल्वे को अधिक फंड दिया गया है. विशेषकर अपूर्ण काम पूर्ण करने के लिए पहले प्रावधान किया गया तथा अधिकारियों को अधूरी योजनाओं को तत्परता से साकार करने कहा गया है. पिछले अर्थ संकल्प में 16हजार करोड़ की राशि महाराष्ट्र की रेल परियोजना तथा सुविधाओंहेतु प्राप्त हुई थी. इस बार और अधिक फंड का प्रावधान किया गया है. जिससे अब तक प्रलंबित अनेक रेल प्रकल्प तत्परता से पूर्ण होंगे.
* लातूर में बनेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण अब तक केवल चेन्नई में हो रहा था. अब लातूर जिले में भी वंदे भारत के कोचेस का निर्माण होने जा रहा है. बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है. उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तथा पुणे रेल स्टेशन का अमृत भारत योजना अंतर्गत पुनः विकास होगा. ऐसे ही देशभर के 1275 रेल स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. बता दें कि इस बार रेल बजट के लिए 2 लाख 41 हजार करोड़ का आवंटन वित्तमंत्री ने किया है. रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्न जारी है. अब तक देश में रोजाना 12 कि.मी. नए रेल मार्ग का औसतन निर्माण हो रहा था. अगले वित्त वर्ष में यह 16 कि.मी. प्रतिदिन करने पर जोर है. महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन का भी जाल विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button