अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शुभम की तलाश में मुंबई का पुलिस दल पहुंचेगा अकोला

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, तीन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

अकोला/दि.18- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के प्रकरण की जांच कर रही मुंबई पुलिस का दल अकोला जिले में जांच पडताल के लिए आने वाली है. बताया जाता है कि इस सनसनी खेज प्रकरण के आरोपी शुभम लोणकर के माता-पिता यहां रहते हैं. पुलिस शुभम के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उनसे पुछताछ करने वाली है. संदेह है कि शुभम लोणकर ने ही फेसबुक पर पोस्ट किया था कि सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. मुंबई पुुलिस ने मुख्य शुटर शिवकुमार गौतम समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. ताकि उन्हें देश से भागने से रोका जाए.
एक अधिकारी ने बताया कि नामजद अन्य दो आरोपी सहित साजिशकर्ता शुभम लोणकर और हमलावरों का संदिग्ध आका मो. जिशान अख्तर है. आरोपियों को पकड़ने के लिए मुंबई का क्राइम ब्रांच का दल देश के विभिन्न राज्यों में भेजा गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के देश से भागने की आशंका के चलते लुकआऊट नोटिस जारी किया गया हैं. आरोपियों को पकडने के लिए सभी बंदरगाह और हवाई अड्डों पर नजर रखी जा रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर की रात मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके बेटे विधायक जिशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

 

Related Articles

Back to top button